चाणक्य लाॅ कालेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

चाणक्य लाॅ कालेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

चाणक्य लॉ कॉलेज रुद्रपुर में 75 वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सर्वप्रथम कॉलेज के चेयरमैन श्री एस. पी. सिंह द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तत्पश्चात उनके द्वारा उपस्थित शिक्षकाें कर्म चारीयों एवं छात्र छात्राओं काे गणतंत्र दिवस कीशुभकामनाये प्रेषित की गयी। कार्यक्रम में छात्र वंश साहा एवं छात्रा वर्षा रस्ताेगी द्वारा गणतंत्र दिवस पर भाषण प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्रबंध निदेशक श्री रवींद्र सिंह बिष्ट द्वार अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा गया कि हमारा संविधान हमें अपने अधिकाराें और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करता है। हमें संविधान के आर्दशाें का पालन करना चाहिए। हमें 2047 तक एक पूर्ण विकसित राष्ट्र के रूप में विश्व में अपनी पहचान बनानी है। इसलिए हमें आज के दिन संकल्प लेना हाेगा कि हम अपने संविधान के आर्दशाें का पालन करते हुए विकास के पथ पर अग्रसर हाें। कार्यक्रम का संचालन कालेज के प्राध्यापक अनिल कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राध्यापकगण सलीम अहमद, आईशा आमीन, प्रतिभा सिंह, रूबीना, सचिन चौधरी , अरविन्द कुमार, दीपक कुमार, मनप्रीत कौर, के. के. अवस्थी, अनुज सिकदर, मनाेज आर्या, दीपक, प्रियंका पांडे एवं समस्त कर्म चारीगण माैजूद रहे।

Recent post

Select Payment Method