चाणक्य लॉ कॉलेज की किरन भट्ट ने 72 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। कॉलेज के एलएलएम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे।
प्रथम बैच के प्रथम सेमेस्टर में सौ प्रतिशत रिजल्ट आने पर कॉलेज के चेयरमैन एसपी सिंह और प्रबंध निदेशक रविन्द्र सिंह बिष्ट ने बधाई दी। निदेशक बिष्ट ने कहा छात्रों के कठोर परिश्रम और संस्थान द्वारा प्रदान की गई उच्च स्तर की शिक्षा का ही परिणाम है कि सभी छात्र अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं। कॉलेज में कुशल शिक्षकों के माध्यम से विभिन्न विषयों का गहन अध्ययन कराया जाता है। सही समय पर प्रख्यात लेखकों की पुस्तक और नोट्स उपल्ब्ध कराए जाते हैं। प्रोफेसर सलीम अहमद, अनिल कुमार व आईशा आमीन ने भी सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई दी। इस दौरान प्रोफेसर प्रतिभा सिंह, अर्चना यादव, रूबीना, सचिन चौधरी, हरकमल कौर आदि ने हर्ष व्यक्त किया।