जितेन्द्र @ कल्ला बनाम राज्य (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार) …
जितेन्द्र @ कल्ला बनाम राज्य (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार) व अन्य [निर्णय दिनांक: 13 मई 2025] जितेन्द्र @ कल्ला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जहां एक ओर दोहरे हत्या के दोषी को 30 वर्षों की सजा बरकरार रखी, वहीं इसने सीनियर एडवोकेट की नियुक्ति प्रक्रिया पर भी ऐतिहासिक फैसला दिया। अदालत ने 100 अंकों की प्रणाली रद्द कर निष्पक्ष, पारदर्शी और समावेशी नियमों की सिफारिश की। यह निर्णय पहली पीढ़ी, ट्रायल कोर्ट और ग्रामीण वकीलों को भी समान अवसर देने की दिशा में एक अहम कदम है।
- July 3, 2025
- Created By: Dr.Deepakshi Joshi